एटा, मई 28 -- परसौंन में लाकर मैनपुरी के युवक की हत्या की गई थी। हत्या के मामले को थाना बागवाला में ट्रान्सफर किया गया है। मामले में पत्नी ने चार आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला मैनपुरी थाना कुरावली के गांव खिरना कलां निवासी बबीता यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पति हरपाल अहमदाबाद में दाना बनाने का काम करते थे उनके साथ गांव के ही उदयभान भी काम करते थे। 25 अप्रैल को उदयभान के साथ पति हरपाल काम पर जाने के लिए निकले थे। आरोप है कि थाना बागवाला के गांव परसौंन में उदयप्रताप, रजनीश, बृजनंदन, निवासी खिरियाकलां थाना कुरावली जनपद मैनपुरी, बबलू यादव निवासी अज्ञात ने मिलकर पति की हत्या कर दी और काफी देर बाद सूचना दी थी। शव को गांव में लेकर पहुंचे थे वहां पर काफी हंगामा हुआ था। शव का पोस्टमार्टम मैनपुरी में कराया गया था और हंगा...