सिद्धार्थ, जुलाई 14 -- बिजौरा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा तहसील क्षेत्र के परसोहिया तिवारी गांव में करीब 60 बीघा शत्रु संपत्ति को रविवार को तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है। गांव में लंबे समय से कुछ स्थानीय लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर रखा था और वहां धान की फसल की बुवाई कर रखी थी। तहसील प्रशासन ने पहले ही इस जमीन को शत्रु संपत्ति के रूप में चिन्हित कर लिया था लेकिन कब्जाधारियों द्वारा लगातार खेती की जा रही थी। रविवार को तहसीलदार इटवा देवेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर से खेत की जोताई कर धान की फसल को नष्ट करा दिया। इसके साथ ही जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कर सरकारी नियंत्रण में ले लिया गया। तहसीलदार ने बताया कि कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्वक तरीके से की गई। कब्जा हटाने के बाद पूर...