बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- परसोबिगहा में गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभा यात्रा मां पार्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और नवचंडी महायज्ञ में उमड़ी भीड़ माता रानी के जयकारे से गांव का माहौल हुआ भक्तिमय फोटो बरबीघा01 - परसोबिगहा में निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर के परसोबिगहा में माता पार्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं नवचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव से निकलकर थाना चौक होते हुए पुरानी शहर के रास्ते झंडा चौक होते गौशाला स्थित गांधी सरोवर पहुंची। जलभरी के बाद चंदूकुआं के रास्ते श्रद्धालु वापस मंदिर पहुंचे। शोभा यात्रा में घोड़ा , ऊंट एवं ढोल-बाजे के साथ काफी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल थीं। मां पार्वती के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ...