चतरा, जून 21 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से किसानों के मन प्रफुल्लित तो जरूर हो गया है। वहीं किसान अपने खेतों में लगे फसल की देखभाल करने में जुट गए हैं। जबकि सबसे अधिक बच्चों को विद्यालय जाने में हो रही है। परिजन अपने जान जोखिम में डालकर बच्चों को नदी पार करके विद्यालय पहुंचा रहे हैं। वहीं किसानों के लिए नदी पर पुल न रहने के कारण खेतों की देखभाल भी लोगों के लिए मुश्किल हो गई है। सब्जियां नहीं तोड़े जाने से हरी सब्जियां खराब हो रही है। ज्ञात हो कि परसोनिया नदी में आई बाढ़ से सिंघानी पंचायत के कुछ गांव सहित मेराल पंचायत के सभी गांवों का सम्पर्क टूट गया है। जिससे नाराज़ सिंघानी एवं मेराल पंचायत के ग्रामीणों ने इस बार उग्र आंदोलन करने की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि परसोनिया नदी पर पुल नि...