सीतापुर, जुलाई 20 -- खैराबाद, संवाददाता। परसेंडी से खैराबाद तक के मुख्य मार्ग का शीघ्र ही चौड़ीकरण किया जाएगा। इस परियोजना का भूमि पूजन नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर 'गुरु' द्वारा पाठक ताल के समीप किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि परसेंडी से खैराबाद तक बनने वाले इस मार्ग पर कुल 15.82 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस मार्ग से लगभग 50 गांवों के बाशिंदों को सीधे लाभ मिलेगा। यह मार्ग परसेंडी से मोहरैया, साहबनगर, मोहिसिनपुर, बिरैचा, मीरनगर, पाठकपुर, माखूपुर होते हुए खैराबाद को जोड़ेगा। इसके अलावा यह लहरपुर क्षेत्र को भी जोड़ने का कार्य करेगा। यह मार्ग न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों को भी गति देगा। इस अवसर पर खैराबाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्त सहित शैलेश कुमार, प्रमोद,...