जमशेदपुर, जून 4 -- जमशेदपुर।परसूडीह थाना क्षेत्र के चारखम्बा चौक पर सड़क दुर्घटना में मृत रमेश टुडू का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग दोहराई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं, स्थानीय लोगों ने दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि रमेश टुडू की मौत ने यह साबित कर दिया है कि इस इलाके में ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहद कमजोर है। परिजनों ने बताया कि रमेश टुडू अपने माता-पिता और छोटे भाई की जिम्मेदारी उठाता था। उसकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।

हिंदी ह...