जमशेदपुर, जनवरी 29 -- ओडिशा से जमशेदपुर लाई गई ब्राउन शुगर की बड़ी खेप सोमवार रात पुलिस ने स्टेशन इलाके से पकड़ी है। उसके साथ आबिद नाम ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया गया है। वह परसूडीह थाना क्षेत्र के गाड़ीवान मोहल्ला का रहने वाला है। इसकी जानकारी देते हुए मंगलवार को एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि जब्त ब्राउन शुगर का वजन 262.7 ग्राम है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आबिद है, नशे के सामान की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। मंगलवार को उसे मीडिया के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी के पास से 4 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है। आबिद पहले भी करीब 12 कांड का अभियुक्त रहा है। वह पहले भी आर्म्स एक्ट के अलावा नशे का सामान बेचने के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, आबिद केंद्रीय विद्यालय जाने वाले रास्ते पर ...