जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- परसूडीह के सोपोडेरा स्थित गांधी मैदान के पास किराए के मकान में गुरुवार की शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रॉकी यादव उर्फ राहुल (32) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे और तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने इसे संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की। भाई विक्की यादव ने पुलिस से अपील की कि राहुल के मोबाइल, कॉल लॉग और घर के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बिंदु ऐसे हैं, जो इस घटना को आत्महत्या से ज्यादा संदेहास्पद बना रहे हैं। राहुल ने करीब पांच वर्ष पहले परसूडीह की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह परिवार से अलग रहकर रहा था। उसका एक चार वर्षीय पुत्र भी है। घटना के समय राहुल की पत...