जमशेदपुर, जुलाई 19 -- परसूडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर महिला के साथ कथित दुष्कर्म के प्रयास और मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। महिला ने मिहिर गोप, मनोज नायक और उनके 10-12 साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले को आपसी जमीन विवाद से जुड़ा मानकर जांच कर रही है। परसूडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। महिला का आरोप है कि गुरुवार को आरोपी उसके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। मिहिर गोप और मनोज नायक ने जबरन दुष्कर्म की कोशिश की। जब उसका देवर बीच-बचाव करने आया, तो उसकी पिटाई की गई और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला जमीन विवाद का प्रतीत हो रहा है। आरोपी पक्ष भी अपना पक...