जमशेदपुर, जुलाई 28 -- परसूडीह थाना क्षेत्र के आश्रम पाड़ा हलुदबनी में शनिवार रात घर में घुसकर महिला से मारपीट की गई। वहीं, बदमाशों ने उसे जबरन कमरे में बंद कर दिया। मामले में पीड़ित महिला कोनिका जेना की शिकायत पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम निवासी राहुल पानी और सौरभ पानी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। महिला ने पुलिस को बताया कि देररात दोनों आरोपी उसके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे। दरवाजा नहीं खोलने पर आरोपियों ने जबरन दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस आए। भीतर घुसते ही दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद महिला को घसीटते हुए बाहर निकाला गया और जबरन एक अन्य स्थान पर ले जाकर उसे कमरे में बंद कर दिया गया। सूचना मिलते ही परसूडीह पुलिस पहुंची और महिला को मुक्त कराया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने ...