जमशेदपुर, जनवरी 21 -- परसूडीह बाजार समिति में खाद्य तेल का कारोबार करने वाले कारोबारी संजय शर्मा से उनके कर्मचारी ने ही 44 लाख की धोखाधड़ी कर दी। आरोपी कर्मचारी का नाम अर्पित ऋषि है। उसने तीन माह में कारोबारी को चपत लगाई। संजय शर्मा ने परसूडीह थाने में अर्पित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब संजय शर्मा ने अपने व्यावसायिक खाते की ऑडिट कराई। पुलिस को दिए आवेदन में संजय ने बताया कि वे मूल रूप से रांची पिस्का मोड़ के निवासी हैं और वर्तमान में परसूडीह बाजार समिति से खाद्य तेल का व्यापार करते हैं। उनके कारोबार में तेल की डिलीवरी, भुगतान और हिसाब-किताब की पूरी जिम्मेदारी कर्मचारी अर्पित ऋषि के पास थी। संजय के अनुसार, अर्पित ने करीब डेढ़ माह पहले नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद जब संजय ने नियमित रूप से ऑडिट कराई थी तो खातों ...