जमशेदपुर, फरवरी 3 -- परसूडीह थाना क्षेत्र के आनंद निवास खासमहाल मेन रोड के बगल में अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां रहने वाले लोग अपराधियों की हरकत से काफी परेशान हैं। शाम ढलते ही अपराधकर्मी सड़क किनारे खुलेआम शराब का सेवन करते हैं। शाम ढलते ही सड़क से होकर महिला, पुरुष का आना-जाना दुश्वार हो जाता है। खासमहाल स्थिति आनंद निवास में रहने वाली महिलाएं दहशत में रहती हैं। विरोध करने पर गाली-गलौज और रिवाल्वर दिखाकर धमकाया जाता है। सड़क किनारे अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराब पीकर बोतल और खाने के समान घर के दरवाजे पर फेंक कर चले जाते हैं। इसकी जानकारी आभा मिश्रा और आनंद मोहन मिश्रा ने परसूडीह थाने में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...