जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- कीताडीह में पति-पत्नी के विवाद से उपजे फायरिंग कांड में पुलिस ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। बुधवार रात जावेद खान की ओर से पत्नी हिना खान, साले रियासद, ससुर लियाकत और अन्य पर फायरिंग व मारपीट का आरोप लगाने के बाद पुलिस जांच कर रही है। मामला गंभीर होने से थाने स्तर पर अलग से जांच टीम बनाई गई है। अबतक की जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मांग की है और आसपास के लोगों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के समय किसने क्या देखा और गोली चलने की आवाज वाकई सुनी गई या नहीं, इसे पूरी तरह तकनीकी व प्रत्यक्ष साक्ष्यों के आधार पर परखा जा रहा है। इधर, जावेद खान ने अपने बयान में दावा किया था कि आरोपियों में से किसी एक ने उसके सामने ही फायरिंग की। पुलि...