घाटशिला, जनवरी 28 -- विधायक संजीव सरदार ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर परसुडीह थाना और टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित दोनों में से कोई एक चेकपोस्ट को हटाने की मांग की है। इस संबंध में विधायक का कहना है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान परसुडीह थाना एवं टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित चेक पोस्ट के संबंध में क्षेत्रवासियों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा को जमशेदपुर से जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है एवं इस सड़क पर स्थित दोनों चेकपोस्ट की दूरी सिर्फ एक किलोमीटर है जो अत्यंत नजदीक है इस सड़क पर सफर करने वालो को चेकपोस्ट के कारण बार बार रुकना पड़ता है। इस मार्ग से टेल्को टिस्को आदि कम्पनियों में कार्यरत मजदूर, रेलवेकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य राहगीर नियमित सफर करते है। कागजात ...