जमशेदपुर, जुलाई 29 -- परसूडीह के सोपोडेरा स्थित कुर्मी टोला आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल में सोमवार सुबह 22 वर्षीय नीतेश रजक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या कर शव स्कूल में फेंका गया है। सुबह टहलने निकले लोगों ने शव देखा और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नीतेश के पिता राजू रजक ने बताया कि बेटा नशे की लत में पड़ गया था। कुछ दिन पहले उसने दादी के गहने चुरा लिए थे। इस कारण उसे घर से निकाल दिया गया था। पिता ने अन्य किसी जानकारी से इनकार किया है। नीतेश की बाइक गायब है, जबकि उसका मोबाइल शव के पास ही मिला। पुलिस आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि नीतेश स्कूल परिसर में किनके साथ आया था। बाइक की खोजबीन की जा रही है। वहीं,...