जमशेदपुर, जुलाई 19 -- समाज कल्याण समिति, झारखंड की ओर से परसूडीह क्षेत्र की सात प्रमुख जनसमस्याओं के समाधान हेतु एक मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया। उपायुक्त की अनुपस्थिति में यह मांग पत्र डीडीसी को सौंपा गया। पत्र के माध्यम से समिति ने अवगत कराया कि परसूडीह क्षेत्र की समस्याएं लगभग 2.5 लाख नागरिकों की दैनिक पीड़ा का सबब बन रहीं हैं। नागरिक लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन कर रहे हैं। समिति ने प्रशासन से अनुरोध किया कि वे स्वयं परसूडीह क्षेत्र का दौरा कर वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करें और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।विशेष रूप से यह उल्लेख किया है कि परसूडीह का विकास रेलवे फाटक के पास आकर अटक गया है, जिससे क्षेत्र की प्रगति बाधित हो रही है। चूंकि यह क्षेत्र जमशेदपुर शहर का प्रवेश द्वार भी है। अतः समिति ने उपायुक्त ...