जमशेदपुर, फरवरी 1 -- शहर के परसूडीह, कदमा और सोनारी में सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं। इसपर एसएसपी ने इन थानेदारों से जवाब तलब किया है। वाहन चोरी में वृद्धि होने पर बिष्टूपुर, जुगसलाई और साकची थाना प्रभारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके साथ ही अधिक वारंट लंबित रहने के कारण भी जुगसलाई एवं परसूडीह थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया। जिला सभागार में शुक्रवार को एसएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक की। इसमें एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी के अलावा सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे। बैठक में वर्ष 2024 के अपराध के आंकड़ों की थानावार समीक्षा की गई। इसमें परसूडीह, कदमा, सोनारी में अपराध बढ़ने पर थानेदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया। वाहन चोरी में वृद्धि होने पर बिष्टूपुर, जुगसलाई और साकची थाना प्रभारियों से भी जवाब तलब किया गया। ज्यादा वारंट लंबित होने पर ...