जमशेदपुर, अगस्त 9 -- शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। परसूडीह में गुरुवार की रात चोरों ने दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की। पहला मामला सोपोडेरा स्थित शिव मंदिर का है, जहां चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर वहां रखी दानपेटी को चुरा लिया। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, दानपेटी में करीब पांच हजार रुपये जमा थे। सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और दानपेटी गायब थी। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे फिलहाल खराब बताए जा रहे हैं, जिससे चोरों की पहचान में दिक्कत आ रही है। गैरेज और पार्ट्स दुकान में भी चोरी वहीं, दूसरी चोरी त्रिवेणी टावर के पास स्थित मुन्ना गैरेज में हुई, जिसका संचालन सत्येन्द्र कुमार सिंह करते हैं। सुबह जब वे रोज की तरह गैरेज खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान और पार्ट्स शोर...