जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- जमशेदपुर। परसुडीह पुलिस ने चोरी की वारदातों में संलिप्तता के आरोप में शुक्रवार को दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपी बागबेड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। फिलहाल दोनों से थाना में पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में परसुडीह क्षेत्र के कई घरों और दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। इन घटनाओं को लेकर स्थानीय लोग लगातार पुलिस से शिकायत कर रहे थे। इसी बीच छापेमारी अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दोनों युवकों को पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...