जमशेदपुर, जुलाई 15 -- जमशेदपुर। वंदे भारत ट्रेन की कोचिंग डिपो बनाने और नई लाइन बिछाने की योजना से बुधवार को टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा परसूडीह के मकदमपुर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी है। इंजीनियरिंग विभाग ने विकास योजना के अंतर्गत आने वाले कच्चे के मकानों को चिन्हित कर आरपीएफ की मदद से नोटिस दे चुका है। लेकिन ज्यादातर लोगों ने रेलवे की जमीन को खाली नहीं किया है। इससे रेलवे की जमीन पर से अवैध निर्माण को हटाने के लिए तोड़ने की प्रक्रिया होगी। दूसरी ओर, टाटानगर लोको कॉलोनी में जल्द अतिक्रमण हटाने की तैयारी है। वाशिंग लाइन निर्माण की योजना से करीब ने दो सौ लोगों को नोटिस दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...