जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जमशेदपुर।परसुडीह के चांदनी चौक स्थित करिश्मा लेडीज़ टेलर की दुकान में युवती से मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बुधवार को पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया और उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया। इसके साथ ही दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना के दौरान की सटीक स्थिति स्पष्ट हो सके।पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता और टेलर के बीच विवाद सिलाई के पैसे और कपड़ों की कटिंग को लेकर हुआ था, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गया। घटना के बाद आरोपी टेलर ने खुद को दुकान के अंदर बंद कर लिया था, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरासत में लिया था।थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने टेलर से प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे चेतावनी देते हुए मामल...