जमशेदपुर, मार्च 19 -- जमशेदपुर।परसुडीह बाजार में सोमवार की रात दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी। चोर दुकानों से नकदी के साथ-साथ सामान भी लेकर फरार हो गए। इसकी जानकारी मंगलवार सुबर दुकान संचालक को तब हुई जब वे दुकान खोलने पहुंचे। इधर, सूचना मिलते ही परसुडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। चोरी की जानकारी मंगलवार सुबह दुकान संचालक को तब हुई जब वे दुकान खोलने पहुंचे। इधर, सूचना मिलते ही परसुडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।परसुडीह बाजार स्थित अजंता कन्फेक्शनरी और एक पूजा सामग्री की दुकान में चोरी की जबकि चोरों ने एक दुकान का ताला भी तोड़ा पर उसमें चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। अजंता कन्फेक्शनरी से लगभग पांच हजार नकद, दूध और बिस्किट समेत अन्य सामान की चोरी की जबकि पूजा सामग्री दुकान से दो हजार नकद ले भागे। इ...