बक्सर, मार्च 10 -- चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड के चंदा पंचायत स्थित परसिया में लक्ष्मी प्रिया बधाई सह स्वागत समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद्, दिव्यांग जनसंघों के प्रतिनिधि एवं सांस्कृतिक कलाकार उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ. शिवाजी कुमार ने बेटियों के महत्व, सशक्तिकरण और शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटियां समाज और देश के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला होती है। समारोह में पीडब्ल्यूडी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हृदय यादव, रोहतास जिलाध्यक्ष धर्मवीर कुमार शर्मा सहित कई प्रमुख हस्तियां मंचासीन रही। प्रसिद्ध लोक गायक निरंजन कुमार सिंह एवं गायिका सोनी संगम ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से समां बांधा। समारोह में समाज के प्रति योगदान देने वाले...