बलरामपुर, नवम्बर 20 -- बलरामपुर। ललिया थाना क्षेत्र के परसिया गोसाई गांव में गुरुवार भोर तेंदुआ के घुस आने से अफरा-तफरी मच गई। गांव निवासी दुखहरन वर्मा की एक बछिया को तेंदुआ ने अपना शिकार बनाया। सुबह गांव के पूरब स्थित बाग में बछिया का अवशेष मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। तेंदुआ पकड़वाने की मांग ग्रामीणों के बीच तेजी से उठी है। गांव निवासी दुखहरन वर्मा ने बताया कि उनकी बछिया घर के पास बंधी थी। भोर में तेंदुआ गांव में दाखिल हुआ और बछिया को जबड़े में दबाकर करीब तीस मीटर दूर स्थित बाग में ले जाकर मार डाला। उन्होंने बताया कि ग्रामीण लगातार हांका लगाते रहे, शोर मचाते रहे, लेकिन तेंदुआ कई घंटों तक गांव के आसपास ही डटा रहा, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने तक से डरते रहे। ग्राम प्रधान तेजप्रताप वर्मा, मुन्शीलाल, रामचंद्र, जयजयराम, रामविल...