मिर्जापुर, अगस्त 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लगातार बारिश और गंगा में बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से 33/11 केवी परसिया, भवानीपुर उपकेंद्र को शनिवार से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उपकेंद्र से बिजली सप्लाई बंद किए जाने से करीब 20 गांवों के उपभोक्ताओं को भारी बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। मिर्जापुर विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता देवेंद्र पचौरिया ने बताया कि गंगा का जलस्तर सामान्य होने पर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बाढ़ प्रभावित भवानीपुर उपकेंद्र से जुड़े गांवों धमहापुर, तुलसी का तलिया, भवानीपुर, अमरावती, चितावनपुर, राजाबारी, बघरा तिवारी, देवरहा आश्रम जबकि परसिया उपकेंद्र से परसिया, अरगाजा पांडेय, मगरदा कला, दुबरा पहाड़ी, करनपुर, बनरहात, हरेई, सगोगस व खरदिया पावर हाउस के आस-पास के ...