बस्ती, नवम्बर 5 -- बस्ती। गेहूं और सरसो के बीज की गुणवत्ता जांचने के लिए अधिकारी मैदान में उतरे। क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया। बीज के पैकेट और बोरों पर लगे टैग, लाट नंबर व कंपनी आदि की जांच की गई। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने गेहूं और सरसो के तीन सैंपल को लेकर जांच को भेजा। जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य की टीम परसा हज्जाम और मुंडेरवा के दुकानों की जांच की। मुंडेरवा के पाठक बीज भण्डार पर छापेमारी के दौरान विभिन्न प्रकार के बीजों के पैकेट व बोरियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीन संदिग्ध गेहूं और सरसो के बीच सैंपल भरा गया। सैंपल में एचडी 2967, डीबीडब्लू 187 एवं सरसो का सैंपल भरकर भेजा गया। इसी प्रकार परसा हज्जाम की दुकान की भी जांच की गई। डीएओ ने जनपद के सभी बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे अपने प्रतिष्ठान पर...