छपरा, जून 26 -- परसा,एक संवाददाता। परसा-सीवान एस एच-73 पर सगुनी में जिला परिवहन की आई टीम ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वहां से गुजरने वाली खासकर सभी वाहनों पर विशेष नजर रखी गई। पथ से गुजरने के दौरान ओवरलोडिंग एवं ओवर साइज से यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती के साथ यातायात की टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहनों पर आर्थिक दंड लगाया। इस दौरान जिला परिवहन के टीम ने कई वाहनों की जांच के क्रम में फ़ाइन करते हुए एक लाख चालीस हजार रूपये का आर्थिक दंड वसूला। अचानक जिला परिवहन टीम द्वारा लगाई गई वाहन जांच से उस पथ से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। कई वाहन चालक ग्रामीण सड़कों से होकर बच निकलने में भी सफल रहे। मढ़ौरा के कर्मचारियों ने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन मढ़ौरा। कर्मचारी संघ गोप गुट के आह्वान प...