छपरा, अक्टूबर 13 -- सोनपुर व परसा विधान सभा के लिए नामांकन की रफ्तार धीमी महागठबंधन व राजद प्रत्याशी का नामांकन होगा आज 20- सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करने के बाद जनसुराज के प्रत्याशी मोसाहेब महतो सोनपुर, संवाद सूत्र। अनुमंडल के सोनपुर व परसा विधान सभा के लिए प्रथम चरण में आगामी 06 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को परसा विधान सभा के लिए एक प्रत्याशी ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। परसा विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर राधेश्याम कुमार मिश्रा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन परसा विधान सभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी से मुसाहेब महतो ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने यह भी बताया कि परसा विधान सभा के लिए भी पांच एनआर कटाया गया है। इधर अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी स्निग्धा ...