बस्ती, जुलाई 9 -- सल्टौआ। भानपुर तहसील क्षेत्र के परसा लंगड़ा गांव में 40 घंटे से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर 40 घंटे पूर्व जल गया था। इस ट्रांसफार्मर से करीब 150 कनेक्शनधारियों का कनेक्शन है। ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत टोल फ्री नम्बर के साथ विद्युत उपकेन्द्र भानपुर को दी है। लेकिन 40 घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया। गांव के तारा शंकर श्रीवास्तव, बृजेश चौधरी, संदीप कुमार, सीताराम, संजय, रामआशीष यादव, महेन्द्र चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर को ठीक कराने की मांग की है। इस बाबत अवर अभियंता राममिलन यादव ने बताया कि जल्द ही ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...