महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। मिठौरा के ग्राम परसा राजा में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में चौपाल लगी। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराया गया। वीबी जी राम जी सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। डीएम ने बताया कि मनरेगा की जगह आए वीबी जीरामजी योजना में अब ग्रामीणों को 125 दिन का न्यूनतम रोजगार प्राप्त होगा, जबकि मनरेगा में सिर्फ 100 दिन का रोजगार मिलता था। कहा कि जनपद में आयुष्मान योजना के निर्माण को लेकर विशेष अभियान संचालित है। ग्रीन चौपाल की चर्चा करते हुए कहा कि ग्रीन चौपाल का उद्देश्य पौधरोपण को प्रोत्साहित करना और मनुष्य-जंगली जानवर संघर्ष को लेकर जागरूक करना है। अगर ग्रामीण पौधरोपण करना चाहते हैं तो वन विभाग उनको निःशुल्क पौधा उपलब्ध कर...