गोड्डा, अक्टूबर 24 -- गोड्डा। गोड्डा जिला के हनवारा थाना क्षेत्र के परसा गांव में बीते दिनों हुए सरकारी शिक्षक मो. हिदायतुल्लाह हत्याकांड ने अब चिकित्सा जगत को भी झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गोड्डा इकाई ने गुरुवार को शहर स्थित आईएमए हाल में एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें चिकित्सकों ने एकजुट होकर घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस बैठक की अध्यक्षता आईएमए के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हनवारा के परसा गांव में एक शिक्षक की बेरहमी से की गई हत्या ने पूरे समाज की मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही यह मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा हो, लेकिन यह एक व्यक्ति की हत्या नहीं, यह समाज में व्याप्त असंवेदनशीलता का प्रतीक है। इस कारण आईएमए न...