छपरा, नवम्बर 1 -- परसा,एक संवाददाता। स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार की शाम करीब छह बजे स्थानीय परसा बाजार में रोड शो किया। परसा बाजार के पोझी चौक से शुरू करते हुए हाई स्कूल चौक तक किए गए रोड शो के दौरान सांसद रूडी ने एनडीए के जदयू प्रत्याशी छोटेलाल राय के पक्ष में मतदान करने की अपील स्थानीय दुकानदारों व अन्य लोगों से की। मौसम खराब व हल्की बारिश के बावजूद भी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा और स्थानीय दुकानदारों ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान सांसद के साथ मौजूद जदयू प्रत्याशी ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील की। सांसद ने कहा कि एनडीए गठबंधन की जीत किसी व्यक्ति की जीत नहीं बल्कि बिहार की जीत होगी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हुआ और आगे भी होगा। उन्होंने कहा ...