छपरा, अगस्त 11 -- छपरा बोले असर परसा,एक संवाददाता। स्थानीय परसा बाजार में धड़ल्ले से सिंगल यूज पॉलीथिन व प्लास्टिक के इस्तेमाल की खबर बोले छपरा की कड़ी में प्रकाशित होने के बाद इसका असर दिखना शुरू हुआ। नगर पंचायत के ईओ रजनीश कुमार के निर्देश पर आई जागरूकता व नुक्कड़ नाटक की टीम ने सोमवार को पूरे दिन स्थानीय बाजार के चौक-चौराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से जबर्दस्त जागरूकता अभियान चलाया। इस कड़ी में प्रचार-प्रसार के दौरान आए कलाकारों में रणजीत राणा, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, अभय कुमार, ओमप्रकाश सिंह सहित कई ने हाथ में जूट का थैला व एक प्लास्टिक का थैला लेकर दोनों के इस्तेमाल में अंतर बताते हुए प्लास्टिक को स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी। प्लास्टिक व पॉलीथिन के प्रयोग किए जाने पर निश्चित रूप से...