छपरा, नवम्बर 15 -- परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांवों में इन दिनों खेतों में रौनक लौट आई है क्योंकि कहीं धान की कटाई जोर शोर से चल रही है तो कहीं किसान दलहन और तिलहन की बुआई में व्यस्त हैं।गांव के खेतों में अब ट्रैक्टर की आवाज और किसानों की आवाजाही से पूरा वातावरण जीवंत हो उठा है। मौसम विभाग के अनुसार खेती के लिए समय अनुकूल रहने और समय पर वर्षा होने से फसल की पैदावार इस बार अच्छी तो थी लेकिन करीब बीस दिनों पहले लगातार चार दिनों तक हुई बारिश से किसानों के फसलों को नुकसान भी हुआ। प्रखंड व नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में शोभे परसा,खजौली,हरपुर परसा,चांदपुरा, भगवानपुर,उत्तमपुर,मिर्जापुर,अन्याय,बलहा, बलिगांव सहित कई इलाकों में धान की कटाई और ऊपरी क्षेत्रों में दलहन-तिलहन तथा आलू की फसलों की बुआई को लेकर किसान काफी व्यस्त हैं।प्रख...