छपरा, दिसम्बर 13 -- परसा,एक संवाददाता। सगुनी नहर से फुलवरिया जाने वाली सड़क पर दो दिनों पहले गुरुवार को स्कूटी से जा रहे युवक के अगवा की घटना के बाद सघन छापेमारी करते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने पुलिस बलों के सहयोग से चौबीस घंटे के अंदर युवक को सीवान रेलवे स्टेशन के समीप से सकुशल बरामद किया गया। युवक मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी नागेंद्र सिंह का पुत्र सुजीत कुमार सिंह है। युवक की सकुशल बरामदगी के बाद सोनपुर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के तहत जानकारी दी कि अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले पिता व पुत्र को भी पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर से गिरफ्तार किया है। अपहरण की घटना में संलिप्त पिता-पुत्र सीवान जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी संजय सिंह और उसका 26 वर्षीय पुत्र सूरज कु...