छपरा, जुलाई 29 -- परसा,एक संवाददाता। जनता की समस्याओं को लेकर बिहार राज्य खेतिहर मजदूर यूनियन व माकपा के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकर्त्ताओ ने प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को धरना-प्रदर्शन दिया। प्रदर्शन में एकत्रित होकर पुरुष-महिला कार्यकर्त्ता प्रखंड कार्यालय पहुंचे तथा प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा। दिए गए सत्रह सूत्री ज्ञापन में भूमिहीनों को दस डिसमिल जमीन, वृद्धा पेंशन की राशि तीन हजार करने, किसानों से उचित मूल्य पर अनाज की खरीदारी,नल जल की मरम्मती,आवास योजना की राशि को सात लाख रुपए किए जाने सहित कई मांगें शामिल हैं।इस दौरान एक सभा भी आयोजित की गई। सभा को राज्य मंत्री देवेंद्र चौरसिया,शिवशंकर यादव,सुभाष मांझी,अमरेन्द्र कुमार सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...