छपरा, अगस्त 7 -- परसा,एक संवाददाता।स्थानीय बाजार के स्वराज आश्रम में जदयू के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।विधानसभा प्रभारी मंजीत कुमार सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक के दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ के अनुसार मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 का अवलोकन करने एवं हर परिस्थिति में वंचित मतदाताओं का नाम टैगिंग की जिम्मेवारी सौंपी गई। वहीं नए मतदाताओं को जोड़ने पर विशेष बल दिया गया।मौजूद जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने भी सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी के लक्ष्य एवं निर्देश के अनुसार निश्चित रूप से लगन से कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. चंद्रिका राय ने भी कार्यकर्ताओं से भी अपने-अपने बूथ स्तरीय क्षेत्र में लगातार लोगों से जनसंपर्क बनाए रखने एवं पार्टी...