छपरा, नवम्बर 11 -- परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांवों से आने वाले किसानों के लिए आवश्यकता के अनुसार बीज का वितरण किया जा रहा हैं। इसकी जानकारी देते हुए बीएओ राजलक्ष्मी व बीटीएम राकेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जिला को प्राप्त आवंटन के अनुसार प्रखंडवार वर्तमान में उपलब्ध बीजों का वितरण शुरू हैं ताकि किसानों को असुविधा नहीं हो। उन्होंने बताया कि हरा मटर 9 किवंटल 60 किलोग्राम,मसूर 24 किवंटल 92किलोग्राम एवं पीएम श्री गेहूं 16किवंटल उपलब्ध हो पाया हैं।हरा मटर 32 रूपये प्रति किलोग्राम,मसूर 38 रुपए प्रति किलोग्राम एवं पीएम श्री गेहूं का बीज 9 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बीज के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को दिया जा रहा हैं।मसूर,मटर एवं तोड़ी का बीज रकबा के हिसाब से आवश्यकतानुसार 4 किलोग्राम से 16किलोग्राम तक किसानों को दिया जा ...