छपरा, अगस्त 26 -- परसा/भेल्दी,एक संवाददाता। अनियंत्रित वाहन के धक्के से पचास वर्षीया महिला की मौत हो गई। मृतका थानाक्षेत्र के शंकरडीह निवासी स्व चंद्रमा नट उर्फ लालका नट की पत्नी मैना देवी थी। घटना छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सरायबक्स हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार को करीब दस बजे सुबह उस दौरान हुई जब वह बाइक से अपने पुत्र चंदन के साथ छपरा जा रही थी तभी अनियंत्रित वाहन धक्का मारकर भाग निकला। मौके पर पहुंची भेल्दी पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों को उपचार के लिए गड़खा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के पूर्व ही डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में उसका पुत्र चंदन भी जख्मी हुआ जिसका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर अन्य परिजन व उसके कई पड़ोसी गड़खा अस्पताल पहुंचे। परिजनों के आने के साथ ही पुलिस ने श...