मधुबनी, जून 26 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। परसा और मधवापुर में दो वाहनों पर लदी 929 बोतल शराब बरामद हुई है। इन मामलों एक बाइक व एक टैंपो के साथ दो धंधेबाजों को पकड़ा गया है। यह कार्रवाई परसा और मधवापुर के एसएसबी जवानों ने अलग-अलग की। परसा में टैंपो में लदी नौ सौ बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज धराया। जबकि मधवापुर में बाइक पर लदी 29 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा गया। बरामद शराब और वाहनों के साथ पकड़े गये आरोपियों को एसएसबी ने मधवापुर पुलिस के हवाले कर दिया। एक आरोपी का नाम मो. सितारे हैं। उसका घर दरभंगा जिले के डोनर जलावतपुर गांव में है। दूसरा आरोपी नीरज यादव मधवापुर थाना क्षेत्र के बैरवा गांव स्थित उसराही टोल का निवासी हैं। थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया...