छपरा, मई 5 -- परसा,एक संवाददाता। स्थानीय मुख्य बाजार के एसएच-73 शीतलपुर-सिवान पथ स्थित सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण से जाम की समस्या थी। इससे निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। बाजार के पोझी-खजौली चौक से शुरू किए गए सड़क अतिक्रमण मुक्त के दौरान हाई स्कूल चौक तक करीब चिन्हित 61 स्थानों पर अतिक्रमण को ध्यान में रखते हुए जेसीबी से उक्त स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में मौजूद सशस्त्र पुलिस बल एवं महिला-पुलिस लाठी बलों के सहयोग से शाम तक जेसीबी के सहारे अतिक्रमण मुक्त अभियान चलता रहा। स्थानीय सीओ अनुज कुमार एवं ईओ रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि इसकी मैपिंग पहले कराई गई थी एवं अतिक्रमण स्थलों को चिन्हित किया गया था। अत...