छपरा, जून 16 -- परसा,एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तितिरा में छापेमारी करते हुए एक भुसावल के पास स्कूटी पर लदी 125 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया गया धंधेबाज डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी निवासी हदीस मियां का पुत्र इमरान आलम बताया गया है। उसके पास से एक मोबाइल व 5800 रुपये बरामद किए गए। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर परसा हॉस्पिटल के समीप त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में शराब धंधे का मुख्य आरोपित दरियापुर थाना क्षेत्र के सरायसाहो निवासी जलेश्वर राय का पुत्र जितेंद्र राय को भी गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक मोबाइल और 26,200 रुपये भी पुलिस ने बरामद किया। पकड़े गए दोनों शराब धंधेबाजों के पास से...