छपरा, दिसम्बर 2 -- परसा। स्थानीय पुलिस ने थानाक्षेत्र के परसौना बांध के समीप शराब बेच रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि धंधेबाज परसौना निवासी गोरख राय बताया गया है। उसके पास से पुलिस ने 2 लीटर शराब भी बरामद किया है।वहीं स्थानीय बाजार के समीप नशे में धूत तीन पियक्कड़ों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए पियक्कड़ों में थानाक्षेत्र के ब भनगांवा का धर्मेंद्र राम,राजकुमार राम एवं मुजौना का बिट्टू राय शामिल हैं।पकड़े गए शराब धंधेबाज व तीनों पियक्कड़ों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई एवं मंगलवार की दोपहर बाद चारों को जेल भेज दिया गया। पूर्व जिला पार्षद आशुतोष सिंह की जयंती मनायी गयी अमनौर। धरहरा कला गांव में पूर्व जिला पार्षद स्व. आशुतोष कुमार सिंह की 61वीं जयंती मनाई गई। आयोजन भाजपा (युवा म...