छपरा, नवम्बर 19 -- परसा,एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि जेल भेजे जाने वालों में अंजनी निवासी रामनाथ सिंह का पुत्र संजय पटेल वहीं दूसरा अभियुक्त मशरख थाना क्षेत्र के कुदरिया का अजय तिवारी का पुत्र विक्की तिवारी है जिसे जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि संजय पटेल को घर के समीप से पुलिस ने ढाई लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।वहीं दूसरे अभियुक्त विक्की तिवारी ने थानाक्षेत्र के विशुनपुर निवासी दीपक कुमार को विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर 5,12,500 रुपए की ठगी की थी। तब से वह फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ससुराल वालों पर पुत्री को गायब करने का लगा...