छपरा, मई 7 -- परसा,एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में आरोपित पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि साल भर पूर्व चार पहिया वाहन चोरी के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त मढौरा थाना क्षेत्र के असईया के पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं शराब धंधे के मामले में फरार चल रहे पट्टी मुजौना के संतोष कुमार तथा नशे में धुत तीन शराबियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए शराबियों में माड़र का मोहम्मद फारुख हुसैन,परसादी का उमेश राय तथा परसौना का सूरज कुमार शामिल हैं। शराबियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई एवं सभी को बुधवार की दोपहर बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...