छपरा, दिसम्बर 6 -- परसा,एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने स्थानीय बाजार के समीप से नशे में धुत चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पकड़े गए पियक्कड़ों में थानाक्षेत्र के अंजनी का मनोरंजन कुमार,डेरनी थानाक्षेत्र के खजौली का विशाल कुमार सिंह और परसा मथुरा का सूरज कुमार व राकेश कुमार शामिल हैं।पकड़े गए चारों पियक्कड़ों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और शनिवार की दोपहर बाद चारों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...