छपरा, नवम्बर 19 -- मृतका स्थानीय प्रखंड के पचरुखी गांव निवासी प्रसव कराने में लापरवाही का आरोप चिकित्सक व नर्स पर लगाया परसा,एक संवाददाता। स्थानीय पीएचसी में प्रसव के लिए भर्ती कराई गई एक महिला की मौत उपचार के दौरान बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे हो गई। मृतका स्थानीय प्रखंड के पचरुखी गांव निवासी रौशन महतो की 28 वर्षीय पत्नी सविता देवी थी। प्रसव के लिए अस्पताल लाने वाली महिला की चचेरी सास राजकली देवी ने बताया कि उसे बुधवार की दोपहर प्रसव के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां वह चिकित्सक तथा नर्स की देखरेख में थी। शाम में स्थिति बिगड़ने पर उसे रेफर कर दिया गया लेकिन ले जाने के पूर्व ही प्रसूति महिला ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। प्रसव कराने लाई महिलाओं में चचेरी सास राजकली देवी व अन्य महिलाओं ने प्रसव कराने में लापरवाही का आरोप चिकित्सक...