छपरा, अप्रैल 22 -- परसा,एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत दो महिला चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच मंगलवार की शाम जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ.दिलीप कुमार ने अस्पताल पहुंचकर की। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल में कार्यरत दो महिला चिकित्सकों में डॉ.रिद्धि व डॉ. कमल कौशिक द्वारा बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाए जाने की शिकायत की गई थी। राजद के पूर्व महासचिव त्रिभुवन प्रसाद यादव द्वारा शिकायत की गई थी कि रोस्टर के अनुसार डॉक्टर अपनी ड्यूटी नहीं करते हैं और अस्पताल की बजाय पटना में रहते हैं,जिसके आलोक में जांच की गई । पिछले माह के बायोमेट्रिक अटेंडेंस की रिपोर्ट निकाली गई। उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस में रोस्टर के अनुसार उनकी हाजिरी नहीं लगी थी। इसकी रिपोर्ट को जिला पदाधिकारी को सुपुर्द कर दी जा...