औरंगाबाद, जुलाई 23 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना क्षेत्र के परसा गांव में पीपल के हरे पेड़ को काटने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी कृष्ण सिंह यादव ने अज्ञात लोगों पर पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए सीओ को आवेदन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए। बताया कि करहा उड़ाही के नाम पर जेसीबी मशीन से सड़क को नुकसान पहुंचाया गया और पीपल का पेड़ भी गिरा दिया गया। वहीं, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौरव पासवान ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा पटवन के लिए करहा की उड़ाही कराई जा रही थी, जिस दौरान यह पेड़ गिर गया। उन्होंने स्वीकार किया कि इस प्रक्रिया में सड़क को भी नुकसान हुआ है। वन विभाग को इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने काटे गए पेड़ की लकड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। सीओ ने बताया कि आवेदन के आधार...