संतकबीरनगर, मई 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के वार्ड नम्बर एक परसा खुर्द की अधूरी सड़कें, चारी तरफ फैली गन्दगी, जाम नाली यहां की पहचान बन गई हैं। वार्ड में जगह-जगह गन्दगी फैली है। नालियां जाम हैं। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। गंदे पानी की निकासी न हो पाने से गन्दा पानी विद्यालय के सामने गड्ढे में जमा हो रहा है। यहां पर लगे हैण्डपम्म दूषित पानी दे रहे हैं। गन्दगी व जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। मोहल्ले के अन्दर की सड़कों के बीच नालियां बनी हैं। इन नालियों पर लगे ढक्कन सही ढंग से न लगने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है। नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के वार्ड नम्बर एक परसा खुर्द के निवासी बदहाली का जीवन जी रहे हैं। वार्ड के विकास को लेकर जिम्मेदार लापरवाह बने हैं। बरसात ...